पाकुड़, नवम्बर 29 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड ने अपने सीएसआर के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। कंपनी ने प्रखंड के बिशनपुर, चिलगो, डांगापाड़ा, सिंगदेहड़ी, चिरुदीह, सकलमा, धामनीचुआं, लिट्टीपाड़ा और पचवारा अमरतोला में कुल 850 गर्म कम्बल वृद्धजनों, विधवा महिलाओं और जरूरतमंद परिवारों के बीच वितरित किए गए। बीजीआर माइनिंग के अधिकारियों ने स्वयं गांव-गांव जाकर लाभार्थियों को कम्बल सौंपे। ग्रामीणों ने बताया कि इन पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में सर्दी अपेक्षाकृत अधिक पड़ती है, जिससे बुजुर्गों और अकेली महिलाओं को असुविधा होती है। ऐसे में कंपनी की यह सहायता उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बीजीआर माइनिंग वर्षों से स्थानीय समुदायों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका संबंधी सीएसआर गतिविधियों के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर राहत सा...