बरेली, सितम्बर 1 -- मलेरिया का हमला फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है। जिले में मरीजों की संख्या 1600 के करीब पहुंच गई है। रविवार को स्वास्थ्य मेले के साथ ही प्रभावित गांवों में शिविर लगाकर बुखार के मरीजों की मलेरिया जांच की गई। इसके साथ ही लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के तरीकों के प्रति जागरुक किया गया। मलेरिया से मझगवां, मीरगंज, शेरगढ़ सबसे अधिक प्रभावित हैं। यहां मरीजों की संख्या 800 से अधिक हो गई है। मझगवां में 24 से अधिक मलेरिया के मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को मलेरिया प्रभावित गांवों में चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में बुखार के मरीजों की मलेरिया जांच हुई। इसके अलावा बेहटा बुजुर्ग भी मलेरिया के प्रति संवेदनशील माना जाता है। मीरगंज में भी कई गांव मलेरिया हमले से प्रभावित हैं। सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह के...