आरा, जून 2 -- -घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ताएं खोज रही हैं कालाजार के लक्षण वाले मरीज -सदर प्रखंड में दो, बिहिया व जगदीशपुर प्रखंड के एक-एक गांव में चल रहा अभियान आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम को ले प्रभावित गांवों में घर-घर रोगी खोज अभियान शुरू किया गया है। हाल ही में जिले में प्रभावित इलाकों में इंडोर रेसिडेंशियल स्प्रे (आईआरएस) के तहत दवाओं का छिड़काव किया गया था। वहीं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय की ओर से अब प्रभावित गांवों में घर-घर कालाजार रोगी खोज अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत प्रभावित गांव व वार्ड में आशा कार्यकर्ताएं घर घर जाकर परिवार के सदस्यों में कालाजार के लक्षण की जांच करेंगी। साथ ही उसकी रिपोर्ट संबंधित प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को देंगी। वहीं खोज अभियान के दौरान...