बहराइच, सितम्बर 11 -- बहराइच,संवाददाता। योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग संग गिरिजापुरी बैराज का निरीक्षण कर नदियों का जल स्तर, वाटर डिस्चार्ज व बैराज की क्षमता की जानकारी प्राप्त किया। कटान प्रभावित गांवों के ग्रामीणों से मिले। उनकी समस्याओं को सुना। अधिकारियों को प्रभावित गांवों को कटान से बचाने के लिए तत्काल कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होनी चाहिए। जलशक्ति मंत्री गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में कटान व बैराजों की स्थिति जानने के लिए पहुंचे। बैराज निरीक्षण के दौरान ग्राम चहलवा, विजय नगर, मोहरावा व जंगल गुलरिहा कटान प्रभावित ग्रामों के ग्रामवासियों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने कटान से सुरक्षित कराये जाने की बात कही। जलश...