भभुआ, अक्टूबर 12 -- पेज चार की खबर प्रभावित किसान अपने वोट के चोट से एनडीए व इंडिया प्रत्याशी को देंगे चोट रामपुर प्रखण्ड में अपनी फसल रौंदता देख किसानों का कलेजा फट रहा था इस स्थिति में रामपुर प्रखण्ड के किसानों की माली हालत खराब हो रही है रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्रभावित किसानों में एनडीए और इंडिया के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जिसका जबाब सम्बंधित किसान व उनके परिजन अपने वोट के चोट से देने का काम करेंगे। क्योंकि केन्द्र सरकार की अति महत्वपूर्ण भारत माला एक्सप्रेस वे पथ निर्माण के लिए किसानों का खड़ी धान की फसल पोकलेन से प्रशासन के बल पर 20 दिन पूर्व रौद दिया गया। अपनी फसल रौंदता देख किसानों का कलेजा फट रहा था। प्रशासन के आगे लाचार विबश किसान दिल में दर्द लिए खुन का आंसु पीता रहा। किसानों की अधिग्रहण भूमि का उचित मुआवजा दिलाने और रौ...