रुद्रप्रयाग, अगस्त 29 -- बुसकेदार तहसील के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में आई आपदा के चलते लोग काफी परेशान रहे। एक ओर सड़क मार्ग बंद होने से अपनों की कुशलक्षेम पूछने के लिए लोगों को मीलों पैदल चलना पड़ा। कई बार फोन से भी सम्पर्क नहीं हो सका जिससे लोग काफी चिंता में दिखे। छेनागाड, तालजामड़, जौला बडेथ, किमाणा, बगड़तोक, कम्द तोक, स्यूर, अरखुंड आदि गांवों के लोगों की सुध लेने के लिए कई अन्य गांवों के लोग काफी परेशान दिखे। नदजीकी गांवों के लोगों के साथ ही उनके अपनों में घटना को लेकर दहशत का माहौल देखा गया। कई लोग गुप्तकाशी से इन प्रभावित इलाकों की ओर जाने लगे, किंतु सड़क मार्ग बंद होने के कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मीलों पैदल चलकर प्रभावित इलाकों में हालचाल जानने के लिए पहुंचे। विशेष रूप से प्रभावित इलाकों मे...