गोरखपुर, जनवरी 15 -- सचित्र खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना से प्रभावित जंगल सिकरी और खोराबार क्षेत्र के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अधिग्रहण से मुक्त की गई जमीनों और मकानों का मालिकाना हक देने एवं लंबित बढ़े मुआवजे के शीघ्र भुगतान की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे बीते तीन वर्षों से न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। आरोप लगाया कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ उन्हें बरगला रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अधिकारी नहीं कर रहे हैं। प्रदर्शन में समिति के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा, राजमंगल राय, जयप्रकाश ...