श्रीनगर, सितम्बर 18 -- नगर निगम क्षेत्र के रेवड़ी काण्डई घसियामहादेव टीचर्स कॉलोनी में हुए भूधंसाव को लेकर प्रभावितों ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को ज्ञापन प्रेषित कर भूमि एवं भवनों की क्षतिपूर्ति का मुआवजा देने की मांग की है। गुरुवार को प्रभावित एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, सरोजनी, नीरज, शकुन्तला ने बताया कि रेवड़ी काण्डई घसियामहादेव टीचर्स कॉलोनी में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियरेजना के अंतर्गत बन रही सुरंग में विस्फोटों के कारण उनके भवनों पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ने लगी थी, जिस कारण एक सितम्बर को हुई लगातार बारिश से नौ परिवारों के घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। सभी ने प्रभावितों ने घर खाली कर किराये के कमरों में आश्रय लिया है। भूधंसाव के कारण पांच भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि अन्य 4 भवनों में ...