अयोध्या, जून 13 -- अयोध्या, संवाददाता। चौक क्षेत्र स्थित पुरानी मछली मंडी और रिफ्यूजी मार्केट की जर्जर इमारतों को ध्वस्त करने से होने वाले प्रभावितों से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मुलाकात किया। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी। प्रभावितों को आवास व दुकान दिलाने का उन्होंने आश्वासन दिया। इस जगह आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाना है। बुधवार को इन इमारतों का ध्वस्तीकरण कार्य शुरू किया गया था। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है, किसी भी गरीब या व्यवसायी को नुकसान न हो। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के मकान गिराए जा रहे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जाएगा और अस्थायी रहने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं जिन दुकानदारों की दुकानें हटाई जा रही हैं, उन्हें नए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानें आवंटित की...