देहरादून, अगस्त 7 -- कांग्रेस ने अतिक्रमण के नाम पर मलिन बस्तियों के निवासियों का उत्पीड़न किये जाने और एलिवेटेड रोड बनाये जाने से पहले प्रभावितों का पुनर्वास कर आवास देने व मुआवजा दिये जाने की मांग की है।कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह से भेंटकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। राजकुमार ने बताया कि मलिन बस्तियों में अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम, देहरादून द्वारा कई मलिन बस्तियों को नोटिस दिये गये हैं, जिसमें उनसे 2016 से पूर्व के समस्त कागजात जमा करने को कहा गया है जो अनुचित है।सभी मलिन बस्तीवासियों के दस्तावेजों की गहनता पूर्वक जांच किया जाना चाहिए और सभ...