लखनऊ, जुलाई 2 -- हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट में मंगलवार रात प्रभावशाली व्यक्ति की पत्नी और साली के बीच झड़प हुई। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझा कर वहां से भेजा। इस मामले में किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। राजनेता और उनकी पत्नी के बीच काफी वक्त से विवाद चल रहा है। मंगलवार को महिला सिल्वर ओक अपार्टमेंट में माता-पिता से मिलने के लिए आई थी। वहां छोटी बहन से घर में दाखिल होने को लेकर महिला की कहासुनी हुई। विवाद होने पर स्थानीय लोग भी जमा हो गए। सूचना मिलने पर हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि पारिवारिक विवाद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...