देवरिया, अगस्त 13 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। प्रभावती देवी रामपति देवी बालिका इंटर कॉलेज रतसिया कोठी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली कालेज गेट से निकली। विद्यालय के प्रबंधक चंद्र प्रताप सिंह व प्रधानाचार्या शिवानी सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। चंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करना है। तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देती है और लोगों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियां के बारे में जागरूक करती है। विशिष्ट अतिथि शिवानी सिंह ने कहा कि आज देश के हर हिस्से में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जिससे पूरा देश आजादी के जश्न को मनाने के लिए एक जुट हो के खड़ा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय ...