साहिबगंज, जनवरी 30 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो बाजार पंचायत सचिवालय प्रभार में चल रहा है। यहां के सारे कर्मी प्रभार पर हैं। पंचायत सचिव रतन लाल टुडू चसगांवा पंचायत में पदस्थापित हैं। बोरियो बाजार पंचायत के प्रभार में हैं। वहीं रोजगार सेवक अबुल भी तेलो पंचायत के अतिरिक्त बोरियो के प्रभार में हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गुरुवार पंचायत दिवस के दिन दोनों ही अनुपस्थित थे। इसके चलते ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ा। बोरियो बाजार पंचायत भवन में जाति-निवास, आय प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड बनाने, योजनाओं की सारी जानकारी से वंचित रहते हैं। गुरुवार को बोरियो बाजार पंचायत भवन में केवल भीएलई मो. ईकबाल एवं मोबलाईजर देवाशीष कुमार मौजूद थे। दोनों ने बताया कि पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक के नहीं रहने से कई ग्रामीण वैरंग लौट गए। यहीं हाल खैरवा, बोरियो संथाली सहित अ...