भागलपुर, जनवरी 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मध्य विद्यालय से अपग्रेड हुए उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद का प्रभार मामले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक नए मामले में जिला शिक्षा कार्यालय ने नाथनगर के बीईओ और मध्य विद्यालय फतहपुर नाथनगर के प्रधानाध्यापक को शोकॉज किया है। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी पत्र के अनुसार बीते वर्ष 14 अक्तूबर को पत्र जारी कर तीन दिन के अंदर विद्यालय का संपूर्ण प्रभार देकर कार्यालय को सूचित करना था। बावजूद निर्देश का पालन नहीं हो रहा है। वहीं 23 दिसंबर 2025 को जिले के सभी बीईओ को निर्देश दिया गया था कि प्रखंड में ऐसा कोई मामला है तो संबंधित प्रधानाध्यापक पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करें। बावजूद नाथनगर प्रखंड में ऐसा मामला सामने आया है। प्रधानाध्यापक से वहीं 24 घंटे के अं...