बांका, जून 2 -- बांका,निज संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य विभाग की दयनीय स्थिति बनी हुई है। वर्षों से यहां कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं। जिसे भरने के लिए अबतक कोई विभागीय पहल नहीं की जा रही है। हालांकि कागजी खानापूर्ति के मामले में विभाग हमेशा से अव्वल रहा है। प्रदेश रैंकिंग में हमेशा नंबर वन और टू पर बने रहने वाला जिला अस्पताल विगत चार सालों से बिना सुप्रीटेंडेंट के चल रहा है। ऐसे में अस्पताल अधीक्षक का पद रिक्त रहने पर उनकी जगह उनका दायित्व प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ लक्ष्मण पंडित निभा रहे हैं। कोई भी वित्तीय अधिकार और अधीनस्थ कर्मियों को छुट्टी देने, वेतन रोकने जैसे अधिकार नहीं रहने से वे भी बेबस और लाचार नजर आते हैं। जिले के सिविल सर्जन कार्यालय में भी सात महत्वपूर्ण पद लंबे समय से रिक्त पड़ा हुआ है। पिछले दो साल से एसीएमओ का पद खाली रहन...