लातेहार, अगस्त 2 -- । सूबे का इकलौता पलामू टाइगर रिजर्व पिछले कई माह से प्रभार की बैशाखी पर चल रहा है। पूरे पीटीआर में वनरक्षी से लेकर रेंजरों का घोर अभाव है। पीटीआर में न तो एक भी स्थाई वनपाल है और न ही पर्याप्त रेंजर। गत 31 जनवरी 025 को डायरेक्टर कुमार आशुतोष की सेवानिवृत्ति के बाद से रांची के सीसीएफ एसआर नटेश पीटीआर डायरेक्टर के प्रभार में हैं। मालूम हो कि 1129 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले पीटीआर में कुल 2 डिवीजन और 8 रेंज हैं। इसके सफल संचालन के लिए सरकारी स्तर से एक डायरेक्टर,2 डिप्टी डायरेक्टर,3 एसीएफ, 8 रेंजर,29 वनपाल,68 प्रधान वनरक्षी और 133 वनरक्षी के पद स्वीकृत हैं। पर यह काफी खेद का विषय है कि हरेक वर्ष करोड़ों रु सरकारी खर्च करने बाद भी पीटीआर का संचालन प्रभारी डायरेक्टर से लेकर रेंजर और वनपालों के भरोसे किया जा रहा है।सबसे हैरा...