बलरामपुर, अक्टूबर 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। मदरसा जामिया अहले सुन्नत फखरुल उलूम के प्रभारी प्रधानाचार्य को शनिवार तक प्रभार छोड़ने की मोहलत दी गई है। इसके बाद मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी डीएमओ की ओर से दी गई है। यह पहली बार नहीं जब अधिकारी की ओर से ऐसी चेतावनी दी गई है,बल्कि लंबे समय से नोटिस-नोटिस का खेल हो रहा है। कार्रवाई न होने से छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है। हालाकि मदरसा बोर्ड की ओर से कड़े निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने बताया कि मदरसिया जामिया अहले सुन्नत फखरुल में लंबे समय से प्रबंधन विवाद चल रहा है। जिसमें मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ की रजिस्टार अंजना सिरोही ने शिक्षक अब्दुल वहाब को बहाल करने एवं मदरसे की मान्यता निलंबित करने के लिए परिषद को पत्रावली भेजे जाने का निर्देश दिया है...