औरंगाबाद, अगस्त 2 -- हसपुरा प्रखंड के बिहटा गांव के राजकीय मध्य विद्यालय में शनिवार को पूर्व प्रभारी हेडमास्टर सुभाष प्रसाद का विदाई में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने अंग-वस्त्र और छात्राओं ने अपने हाथों से बनाई पेंटिंग व उपहार देकर सम्मानित किया। संचालन करते हुए शिक्षक सुहैल खां ने कहा कि उनका चयन प्रधान शिक्षक के रूप में बांका जिला में हो गया है। इस विद्यालय मे 19 वर्षो की सेवा के उपरान्त उनका विदाई सम्मान समारोह किया गया। पथरौल प्राइमरी स्कूल के प्रधान शिक्षक मिथिलेश कुमार, डिहुरी प्राइमरी स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर अंजनी कुमार, गोड़ारी मध्य विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर नागेन्द्र कुमार, शिक्षिका कविता कुमारी, सचिव निर्मला कुमारी, प्रभारी हेडमास्टर ममता कुमारी, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, वीणा कुमारी, पूजा द्विवेदी, सोहर...