मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम कार्यालय परिसर में मंगलवार की दोपहर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनानेवाली शाखा का गेट बंद था। बगल में आवास शाखा खुला था, लेकिन वहां पड़ी सभी कुर्सियां खाली थीं। शाखा में एक भी कर्मी मौजूद नहीं थे। जल कार्य शाखा, सामान्य शाखा व अन्य जगहों पर भी कमोबेश एक ही स्थिति थी। दरअसल पिछले सप्ताह से ही नगर निगम कार्यालय में यह स्थिति है। अधिकारी या प्रभारी से लेकर कर्मी तक विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम में व्यस्त हैं और शाखा बंद या खाली रहता है। इसके कारण शहरवासियों को परेशानी हो रही है। विभिन्न कार्यों को लेकर निगम आने वाले लोगों को दफ्तर का चक्कर लगाकर लौट जाना पड़ रहा है। आलम यह है कि सुबह 11 बजे तक वाहनों से भर जानेवाला निगम परिसर स्थित पार्किंग स्थल अब खाली रहता है। जन्म प्रमाणपत्र को ...