लखीसराय, नवम्बर 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । दैनिक हिन्दुस्तान अखबार समेत विभिन्न समाचार पत्र में सदर अस्पताल के चिकित्सक की मनमानी से संबंधित प्रकाशित खबर पर राज्य स्वास्थ्य समिति के संज्ञान में लेने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग बैकफुट पर आ गया है। खानापूर्ति ही सही चिकित्सक के मनमानी पर रोक लगाते हुए उपस्थिति सुनिश्चित कराने की पहल करने लगी है। कुछ ऐसा ही नजर सोमवार को सदर अस्पताल में देखने को मिला। प्रभारी सीएस डॉ उमेश प्रसाद सिंह अचानक 1:30 बजे के बाद सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। प्रबंधक नंदकिशोर भारती एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विभूषण कुमार के साथ विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक को छोड़कर अधिकांश वार्ड में अन्य स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति लगभग शत-प्रतिशत पाई गई। जबकि इमरजेंसी, जेनरल, ...