जहानाबाद, नवम्बर 17 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार के द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में इमरजेंसी, वार्ड, दवा वितरण काउंटर, पंजीयन काउंटर मरीज को मिलने वाली बेहतर सुविधा के बारे में जानकारी ली गई। निरीक्षण के बाद प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ मरीज को बेहतर तरीके से दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक एवं सभी कर्मी को निर्देश दिया गया है कि अपने रोस्टर के अनुसार समय से आकर सेवा भाव से मरीजों का इलाज करें ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के सभी चिकित्सा एवं कर्मी समय पर पूरी तरह से ध्यान देंगे ताकि जितने भी मरीज आ रहे हैं उनका बेहतर इलाज हो सके...