देहरादून, अक्टूबर 11 -- रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग प्रभारी सचिव आर. राजेश कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों, आपदा प्रबंधन, जिला योजना के अंतर्गत प्रगति एवं केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी सचिव ने मानसून काल के दौरान हुई आपदाओं से हुई क्षति व उनके पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक बजट की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों से शासन स्तर पर लंबित मामलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने प्रभारी सचिव को बताया कि जनपद में पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग आदि संचालित सड़कों पर पुल निर्माण के कार्य होने हैं। जिसे शासन के संज्ञान में लाया गया है, उन्होंने सुझाव दिया कि केदारनाथ क्षेत्र में हेलीपैड मरम्मत कार्यों के लिए यूकाडा से क...