कटिहार, मई 21 -- कटिहार, एक संवाददाता। विभिन्न अनुमंडल और प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित व प्रतिनियुक्त चिकित्सकों का विवरणी मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना अंतर्गत भाव्या पर शत प्रतिशत अपलोड करने का आदेश दिया गया है। बावजूद इस आदेश का पालन कटिहार सहित कई जिलों में नहीं किया गया है। इससे सरकार का इस योजनाओं को क्रियान्वयन करने में परेशानी हो रही है। इस परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन को एक आदेश जारी किया गया है। मालूम हो कि चिकित्सकों से संबंधित विवरण की भाव्या एप पर अपलोड करने की समीक्षा करने पर पाया गया कि जिस संख्या में जिले में चिकित्सक तैनात हैं। उसका 50 प्रतिशत चिकित्सक का विवरण संबंधित एप पर अपलोड नहीं किया गया है। स्वास्थ्य सचिव ने आदेश में कहा है कि अनुमंडल अस...