पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीकोठी थाना के औराही पंचायत के उपमुखिया तपेश पाठक शुक्रवार संध्या से सदर थाना के रामबाग से रहस्यमयी ढंग से लापता है। परिजनों उसके अपहरण की आशंका जताई है। परिजनों ने सदर थाना एवं एसपी को आवेदन देकर उपमुखिया की बरामदगी गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि पंचायत की मुखिया के निधन के बाद से हाल के कुछ महीने पूर्व से उपमुखिया मुखिया के अतिरिक्त चार्ज में हैं। परिवार में किसी का इलाज कराने वह पूर्णिया आए थे। इसी क्रम में वह रामबाग स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर ठहर गए। सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जमील अख्तर ने बताया कि परिजनों का कहना है कि उपमुखिया शुक्रवार संध्या करीब सात बजे दूध लाने गए थे, जिसके बाद से वापस नहीं लौटे हैं। उन्होंने आठ व्यक्तियों पर अपहरण का आरोप लगाया है। प्रभारी थानाध्...