पूर्णिया, दिसम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की औराही पंचायत के प्रभारी मुखिया तपेश कुमार पाठक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसकी बरामदगी रविवार संध्या को पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन से की गई है। बरामदगी के बाद पुलिस के उसने जो खुलाया किया है, उससे मामले में अब भी रहस्य बरकरार है। मसलन पुलिस ने मामले को अपहरण मानकर केस का अनुसंधान जारी रखा है। साथ ही पुलिस प्रभारी मुखिया का कोर्ट में बयान करवाएगी। उसने पुलिस को बताया है कि वीडियो उसने खुद से बनाया था, परन्तु इसके साथ ही उसने खुद के अपहरण की बात भी पुलिस को बताई है। उसने खुलासा किया है कि दो दिनों तक वह पूर्णिया जीरोमाइल, अररिया, किशनगंज, बहादुरगंज, भागलपुर, बासुकीनाथ, फारबिसगंज के नेपाल बोर्डर एरिया आदि जगहों पर मंडराता रहा। रविवार को फारबिसगंज से ट्रेन के जरिए पूर्णिया ज...