मुरादाबाद, मई 26 -- मुरादाबाद। प्रभारी मंत्री अनिल कुमार से राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा के सदस्यों ने मुलाकात की। जिलाध्यक्ष अमरजीत चीमा की अगुवाई वाले दल ने छात्रों की विभिन्न समस्याओं और चुनौतियों की जानकारी दी। शैक्षिक संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं की कमी, शिक्षण गुणवत्ता में सुधार तथा छात्र संगठनों को उचित मंच प्रदान किए जाने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में ऋतिक चौधरी, कान्हा चौधरी, राघिब मुख्य रूप से शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...