चम्पावत, मई 14 -- चम्पावत की वर्ष 2025-26 की जिला योजना का अनुमोदन गुरुवार को प्रभारी मंत्री रेखा आर्या करेंगी। इस बार की जिला योजना 68.57 करोड़ रुपये की प्रस्तावित की गई है। जिला सूचना अधिकारी धीरज कार्की ने बताया कि गुरुवार को प्रभारी मंत्री रेखा आर्या बनबसा एनएचपीसी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि इस साल की जिला योजना 68.57 करोड़ रुपये की है। जो पिछले वित्त वर्ष से 17.50 फीसदी अधिक है। बताया कि फिलहाल जिला नियोजन समिति नहीं होने से जिला योजना में विभागवार योजनाओं को प्रशासनिक स्तर पर शामिल किया गया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...