मेरठ, जुलाई 20 -- मेरठ। कान्हा उपवन की दुर्दशा और गोवंश की बेकद्री की शिकायतों का प्रदेश के पशु धन एवं दुग्ध विकास मंत्री और मेरठ जिले के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने शनिवार को संज्ञान लिया। प्रभारी मंत्री, विधायक, मेयर, निगम अधिकारियों और भाजपा नेताओं के साथ बराल परतापुर स्थित कान्हा उपवन पहुंचे। वहां की स्थिति देख नाराजगी जताई। नगर आयुक्त को प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह को हटाने के निर्देश दिए। मंत्री के निर्देश पर नगर आयुक्त ने कमिश्नर को शाम रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.गजेन्द्र सिंह और प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.हरपाल सिंह दोनों को हटा दिया है। दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मेरठ पहुंचने पर प्रभारी मंत्री से जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं, पार्षदों ने नगर निगम के कान्हा उपवन में ग...