भागलपुर, मई 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह शुक्रवार शाम भागलपुर पहुंचे। वे ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से पटना से भागलपुर आए। मंत्री शनिवार को समीक्षा भवन में 20 सूत्री की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जिले के तमाम सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिप अध्यक्ष और मेयर को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा समिति के उपाध्यक्ष और तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी बैठक में शामिल रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...