एटा, अक्टूबर 9 -- मेहता पार्क में अखिल भारतीय श्रीराम नाम जागरण मंच की श्री राम कथा अमृत महोत्सव चल रहा है। पंचम दिवस कथा में अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित शिवम शुक्ला महाराज ने प्रभु श्रीराम की बाल लीलाओं, नामकरण कथा सुनायी। गुरुवार को जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने श्रीराम कथा आयोजन स्थल पर पहुंचकर व्यास पीठ का पूजन कर आरती उतारी। उनके साथ डीएम प्रेम रंजन, एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने भी आरती। कथा व्यास शिवम शुक्ला महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि श्रीराम नाम जागरण मंच का संपूर्ण जनपदों में श्रीराम कथाओं के आयोजन सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए पंडित निर्मल शास्त्री महाराज का आभार व्यक्त किया। मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, एएसपी राजकुमार सिंह, विमल कुमार, बीएसए दिनेश...