पीलीभीत, मई 27 -- शहर के गांधी प्रेक्षागृह के सभागार में पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर शुभारंभ किया। एलईडी के माध्यम से शिक्षकों, ग्रामीण जनसमुदाय को संजीव लाइव प्रसारण दिखाया गय। स्मृति अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री/ कृषि, कृषि शिक्षा और अनुसंधान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइव प्रसारण के माध्यम से कहा कि 2017 से पहले बेसिक शिक्षा की व्यवस्था बेपटरी पर थी। भाजपा की सरकार बनने के बाद परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प योजना को चलाकर स्कूलों की सूरत को संभाला गया। प्रभारी मंत्री/...