हाथरस, अक्टूबर 2 -- हाथरस। जिले की प्रभारी मंत्री व यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार बेबी रानी मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार से जुड़े कोर कमेटी के सदस्यों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर प्राप्त सुझावों पर प्राथमिकता के आधार पर अमल करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि संचालित परियोजनाओं का कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। जिससे लाभार्थियों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव पर प्राथमिकता के आधार पर अमल करने को कहा, जिससे कि परियोजनाओं का कार्य धरातल पर उतरे और आम जनता को उनका लाभ मिल सके। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद के शीर्ष प्राथमिकता में सम्मलित सात परियोजनाओं की प्रगति एवं स्थिति के संबंध म...