हाजीपुर, अगस्त 29 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय डीआरसीसी कार्यालय सभागार में गुरुवार को शिक्षा विभाग के अन्तर्गत पूर्व में कार्यकत कर्मियों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव और डीएम वर्षा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्धाटन किया। इस मौके पर 79 विद्यालय लिपिक को एवं परिचारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जो जिले विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित होकर कार्य करेंगे। इस दौरान मंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी नवनियुक्त लिपिक को एवं परिचारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। वैशाली के विकास की कड़ी में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए नियुक्ति प्राप्त करने वाले सभी नवनियुक्तों के उज्जवल भविष्य की कामना की.।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...