रामपुर, जनवरी 12 -- प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने डीएम, एसपी व सीडीओ संग लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए आवंटित बजट की गहन समीक्षा कर योजनाओं को समय से पूर्ण करने पर विशेष बल दिया। रामपुर विकास प्राधिकरण की व्योमकेश परियोजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि परियोजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए उन्हें शीघ्र विकसित कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सद्भावना मण्डप के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कर उसे जनसामान्य के उपयोग हेतु विकसित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद ...