औरैया, नवम्बर 6 -- जनपद प्रभारी मंत्री एवं महिला कल्याण, बाल विकास व पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने गुरुवार को शेरपुर सरैया स्थित निर्माणाधीन रिजर्व पुलिस लाइन के आवासीय एवं अनावासीय भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लेते हुए कार्यदाई संस्था को मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप और समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता सही न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि आगामी निरीक्षण तक सुधार नहीं हुआ, तो कार्यदाई संस्था और ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। मंत्री ने निर्देश दिया कि कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग के लिए किसी जेई या एई...