जहानाबाद, फरवरी 7 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री हरि सहनी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर बेलखरा में चल रही तैयारी का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने उद्घाटन के लिए तैयार स्यूलिस गेट, निर्माणाधीन हेलीपैड, डिग्री कॉलेज के भवन, तालाब, खेल भवन, स्वास्थ्य केंद्र सहित उद्घाटन व शिलान्यास किए जाने वाली योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने जिला पदाधिकारी से विभिन्न योजनाओं और तैयारी की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निर्धारित समय के अंदर सभी तैयारी पूर्ण कर लें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि निर्धारित समय से पहले उद्घाटन व शिलान्यास के लिए सभी कार्यक्रमों का रूपरेखा को अंतिम रूप देने का काम करें। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर काम चल ...