वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने दो दिनी प्रवास पर शुक्रवार की देर रात कैंट रोप-वे स्टेशन की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रोप-वे के काम में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने पर जोर दिया। साथ ही जल्द से जल्द काम पूरा करने को कहा। इससे पूर्व उन्होंने नेहरू मार्केट इंग्लिशिया लाइन में गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल बांटा। रेन बसेरा में लोगों से व्यवस्थाओं की फीडबैक ली। अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेन बसेरा में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया हों। प्रभारी मंत्री के साथ विधायक टी. राम, डीएम सत्येंद्र कुमार, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, नगर निगम के अधिकारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री कल सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के जनसंपर्क ...