बुलंदशहर, दिसम्बर 10 -- मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत जिले के प्रभारी मंत्री डा.अरुण सक्सेना, विधायक प्रदीप चौधरी और पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया। बुधवार को एसआईआर कार्यक्रम को लेकर बुलंदशहर विधानसभा के नगर के देवीपुरा क्षेत्र में वार्ड संख्या 4, 21, 26 एवं 28 के बूथ संख्या 305 से 310 तक घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन अभियान संचालित किया गया। विशेष अभियान में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के वन, पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने क्षेत्र में पहुंचकर जनमानस को मतदाता पहचान पत्र एवं मतदाता सूची के सत्यापन हेतु जागरूक किया। आमजन को नए नाम जोड़ने, त्रुटियों में संशोधन कराने, मृतक/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा दस्तावेजों के सत्यापन के संबंध में विस्तृत ज...