रामपुर, सितम्बर 30 -- जिले के प्रभारी एवं सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने मंगलवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना, डीएम जोगिंदर सिंह, एसपी विद्या सागर मिश्र एवं सीडीओ नंद किशोर कलाल की उपस्थिति में विकास भवन से जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की ओर से जिला प्रोबेशन अधिकारी ईरा आर्या ने मंत्री को महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हित में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह जन-जागरूकता रथ शहर से होते हुए विकास खंड चमरौआ, शाहाबाद, बिलासपुर, मिलक, सैदनगर में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनमानस को जागरूक करेगा। इसके अतिरिक्त योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए लोगों में पम्पलेट आदि का वितरण कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्...