बिजनौर, जुलाई 30 -- जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को समग्र विद्यालय अम्हेड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की शैक्षिक एवं भौतिक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया। प्रधानाचार्या रजनी चौहान ने विद्यालय में संचालित एस्ट्रोनॉमी लैब, कम्प्यूटर लैब और पुस्तकालय सहित विभिन्न शिक्षण कक्षों का भ्रमण कराया। प्रभारी मंत्री ने विद्यालय में तैयार किए गए मिड-डे मील का स्वाद भी चखा और उसकी गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने बच्चों से संवाद कर शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित प्रश्न भी पूछे, जिनका उत्तर छात्रों ने उत्साहपूर्वक दिया। उन्होंने विद्यालय में बेहतर छात्र संख्या और अनुशासित वातावरण की भी प्रशंसा की। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी हैं और सरकार गुणवत्त...