लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 28 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी को लेकर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए सभी विभागों को जिम्मेदारी दी गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि रन फार यूनिटी में जनभागीदारी को जोड़ते हुए इसे एक जनआंदोलन का स्वरूप दिया जाए। एक भारत, आत्मनिर्भर भारत का संदेश हर गांव, हर स्कूल और हर युवा तक पहुंचाना है। 31 अक्तूबर से 25 नवंबर पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को प्रत्येक विधानसभा स्तर पर आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। पदयात्रा से पहले विद्यालयों व महाविद्यालयों में निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, स्वदेशी मेले करने को...