अमरोहा, सितम्बर 18 -- अमरोहा। जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने बुधवार को जिला अस्पताल में मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा, डीएम निधि गुप्ता, एसपी अमित कुमार आनंद की उपस्थिति में दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़े के तहत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। अस्पताल में विशेष महिला स्वास्थ्य शिविरों, गैर संचारी रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया और संचारी रोग आदि से संबंधित लगाए गए स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व उन्हें समय पर चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करना है। कहा कि इससे महिलाएं न केवल स्वयं स्वस्थ रहेंगी, बल्कि पूरे परिवार को सशक्त बनाने में भी सक्षम होंगी। उन्होंने कहा कि जैसे ...