बागपत, सितम्बर 18 -- जिला संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार को 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। दोनों अभियान का शुभारंभ प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी, सांसद डा. राजकुमार सांगवान और डीएम अस्मिता लाल ने किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव संबोधन को भी सुना गया। प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि यह अभियान जन-भागीदारी से जनस्वास्थ्य का राष्ट्रीय महाअभियान है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि गांव-गांव और घर-घर तक स्वास्थ्य और पोषण सेवाएं पहुंचे। महिलाएं और माताएं परिवार की धुरी हैं, उनका स्वास्थ्य ही समाज की नींव है। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि यह पहल नारी सशक्तिकरण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का ऐ...