अमरोहा, मई 21 -- जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने मंगलवार को जोया सीएचसी के साथ ही कस्बे की मलिन बस्ती, निर्माणाधीन लोनिवि गेस्ट हाउस व वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। मौके पर व्यवस्थाओं को परखते हुए जिम्मेदार अफसरों को किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन प्रभारी मंत्री ने जोया सीएचसी पर एक्स-रे व पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। पैथोलॉजी लैब में मलेरिया, हीमोग्लोबिन, टाइफाइड की रिपोर्ट देखी। फार्मेसी में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली, ओपीडी रजिस्टर भी देखा। ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन के मरीजों की ठीक उपचार देने का निर्देश दिया। आयुष्मान व सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों से उपचार की बावत जानकारी कर चिकित्सकों संग स्टाफ को बेहतर उपचार देने का निर्देश दिया। इसके बाद कस्बे की मलिन बस्ती पहुंचे प्रभारी...