अमरोहा, जून 26 -- आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर बुधवार को आपातकाल दिवस मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री संग अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों ने कलक्ट्रेट परिसर में लोकतंत्र सेनानियों संग उनके आश्रितों को सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने कहा कि आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का एक ऐसा अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की वह वास्तव में हमारे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। आज का दिन हमें इस बात का संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे। आपातकाल के दौरान जिन लोगों ने अपनी आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की कीमत पर देश को लोकतांत्रिक रास्ते पर बनाए रखा, उनका योगदान अतुलनीय है। लोकतंत्र सेनानियों के साहस और ...