अमरोहा, सितम्बर 25 -- अमरोहा। जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने बुधवार को अस्थायी गोआश्रय स्थल खैया माफी का निरीक्षण किया। मंत्रोच्चार के साथ गो पूजन कर गुड़ खिलाया। गोवंश के संबंध में डा.विजेंद्र सिंह एवं सीवीओ से जानकारी की। गोशाला में 122 गोवंश संरक्षित हैं। गौशाला 2019 से संचालित है। गोवंश का स्वास्थ्य देख कर संतोष जताया। बीडीओ को बायोगैस प्लांट लगवाने का निर्देश दिया। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने भी गोपूजन किया। इस दौरान ग्राम प्रधान, बीडीओ समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...