गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- गाजीपुर, संवाददाता। स्वतंत्र प्रभार स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के मंत्री रवीन्द्र जायसवाल मंगलवार को जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान के तहत व्यापारियों और ग्राहकों से जन संपर्क किया। उन्होंने तहसील सैदपुर क्षेत्र के पदयात्रा कर प्रतिष्ठानों में जाकर कारोबारियों से मिले तथा ग्राहकों से बात की। जीएसटी सुधारों पर उनके प्रतिक्रियाओं की जानकारी ली। उन्होंने कारोबारियों से कहा कि मोदी सरकार से उपहार स्वरूप घटी जीएसटी का लाभ ग्राहकों को अवश्य दें। इसके साथ ही स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठानों पर 'घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार कम जीएसटी का लाभ उठाओ, स्वदेशी उत्पाद घर लाओ का पोस्टर जरूर लगाएं। उन्होने रास्ते में आने वाले कई दुकानों पर जाकर व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात किया। इस...