जहानाबाद, अगस्त 16 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। 79 वां स्वतंत्रता दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री हरि साहनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। परेड के निरीक्षण के दौरान सभी सात प्लाटून से सलामी ली। झंडोतोलन के बाद प्रभारी मंत्री ने जिला वासियों को अपने संबोधन में जिले में अब तक किए गए कार्यों के संबंध में विस्तृत से जानकारी दी। अपने संबोधन के दौरान कहा कि परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत चयनित तीन लाभुक को पांच पांच लाख अनुदान की राशि दी गई है। जबकि सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को 10000 दिया जाता है। दिव्यांग सशक्तिकरण योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 06 ट्राई साइकिल, दो व्हीलचे...