बागपत, नवम्बर 29 -- बागपत। प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर कानून-व्यवस्था, विकास कार्यों, राजस्व वसूली, योजनाओं के क्रियान्वयन और सीएमआईएस परियोजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों जनता के साथ अच्छे व्यवहार में पेश आने और बागपत को प्रदेश में नंबर वन बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने विशेष रूप से सी व डी श्रेणी के अधिकारियों को अपनी ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित गरीब-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालयों में समय से उपस्थित हों, आगंतुकों से मृदुल व्यवहार करे...