उन्नाव, अप्रैल 22 -- अचलगंज। सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक सभागार में सोमवार को भाजपा द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए बैठक हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं से लोगों को इसके लिए जागरूक करने व राष्ट्रपति को चिट्ठी भेजने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अर्चना मिश्र ने बताया कि 1952 से लेकर 1967 तक लोक सभा व विधान सभा के चुनाव एक साथ होते थे लेकिन बाद में यह क्रम रुक गया। बार बार चुनाव कराने से भारी भरकम प्रशासनिक तंत्र, सुरक्षा कर्मी अव्यवस्थित होते है तथा बड़ा बजट भी खर्च करना पड़ता है। महीनों अधिसूचना लागू रहने से विकास कार्य बाधित होते है। इस दौरान विधायक आशुतोष शुक्ल, जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...